उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हिजाब और बुर्के वाली छात्राओं से महिला प्रिंसिपल परेशान, रोते हुए कहा- कर लूंगी सुसाइड - हिजाब और बुरकेवाली छात्राओं से प्रिंसिपल परेशान

आगरा में एक महिला प्रिंसिपल हिजाब बुर्के वाली छात्राओं से परेशान हैं. आरोप है कि, एक धर्म विशेष की शिक्षिकाएं अपने ही धर्म की 200 से अधिक छात्राएं एकजुट करके प्रधानाचार्य के खिलाफ काम कर रही हैं. प्रधानाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. शुक्रवार को मामले की जांच के लिए डीआईओएस मनोज कुमार और एसडीएम स्कूल में पहुंचे.

Etv Bharat
प्रधानाचार्य ममता दीक्षित

By

Published : Sep 30, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 2:59 PM IST

आगरा:जिले में कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की महिला प्रिंसिपल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो रो-रोकर स्कूल की ही समुदाय विशेष की शिक्षिकाओं पर छात्राओं को भड़काकर उनके खिलाफ नारेबाजी करने का आरोप लगा रही हैं. प्रिंसिपल का आरोप है कि यह सब उन्हें उनके पद से हटाने के लिए किया जा रहा है. ईटीवी भारत पर ख़बर दिखाए जाने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईओएस मनोज कुमार और एसडीएम स्कूल में पहुंचे.

जॉय हैरिस स्कूल की प्रिंसिपल ममता दीक्षित का वायरल वीडियो

बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 15 सितंबर-2022 का है. आगरा कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल की प्रिंसिपल ममता दीक्षित रोकर अपनी पीड़ा बता रही हैं. इससे शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. प्रिंसिपल ममता दीक्षित का आरोप है कि, स्कूल की मुस्लिम शिक्षिकाओं ने गुट बना लिया है. इसमें अन्य शिक्षिकाएं भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश सराय ख्वाजा की रहने वाली हैं, जो उनके खिलाफ छात्राओं को भड़का रही हैं. स्कूल के बाहर मुस्लिम लड़कों का जमघट रहता है.

इसे भी पढ़े-पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला, FIR ना दर्ज करने पर एसएसपी झांसी तलब

हिजाब और बुरकेवाली छात्राओं से प्रिंसिपल परेशान हैं. वो वीडियो में अपील कर रही हैं कि छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना चाहिए. उनके खिलाफ छात्राओं से अलग-अलग मनगढ़ंत शिकायतें करवाई गई हैं, ताकि शिक्षिकाएं स्कूल पर कब्जा कर लें. इसमें एक शिक्षक नेता भी शामिल है. वीडियो में दोषी शिक्षकों के साथ हिजाब और बुरखे पर रोक लगाने के लिए प्रधानाचार्य लड़ाई जारी करने की बात भी कर रही है.

प्रिंसिपल ममता दीक्षित (hindu principal accused girl students with hijab burqa) का आरोप है कि कार्यालय में लगी मां सरस्वती की तस्वीर के खिलाफ भी माहौल बनाया गया. स्कूल की शिक्षिकाएं, छात्राओं के माध्यम से उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं. ममता दीक्षित के खिलाफ छात्राओं से लगातार नारेबाजी कराई जाती है. एक धर्म विशेष की शिक्षिकाएं अपने ही धर्म की 200 से अधिक छात्राएं एकजुट करके प्रधानाचार्य के खिलाफ काम कर रही हैं. छात्राओं के रुख के बाद मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया है. छात्राओं को निर्देश दिए गए हैं कि वो यूनिफॉर्म में ही आएं. साथ ही शिक्षिकाओं को भी नोटिस दिया गया है.

यह भी पढ़े-अलीगढ़ में अपर नगर आयुक्त की हुई पिटाई, जान बचाने के लिए भागकर पहुंचे एसपी सिटी के ऑफिस

Last Updated : Sep 30, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details