आगरा में मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रोफेसर पर फायरिंग, हालात गंभीर - डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय
08:20 June 28
आगरा में मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रोफेसर पर फायरिंग, हालात गंभीर
आगरा: ताजनगरी के टेढ़ी बगिया क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रो. राम किशन भारतीय को हमलावरों ने फायरिंग कर दी. घटना में एक गोली प्रोफेसर के पैर में लगी है. जबकि दो गोलियां पेट में लगी हैं. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत हालत स्थिर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
सूचना मिलने के बाद एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. घायल प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि वो प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं और उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वहीं घायल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में विवि की चयन समिति में थे. नौकरी लगाने में फर्जीवाड़े के आरोप में जेल भी गए थे. पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए पांच टीम गठित की गई हैं. एसएसपी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आज ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.