उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आगरा जयपुर हाईवे पर बारात चढ़ाई के दौरान हुई आठ लाख की लूट - agra news in hindi

आगरा जयपुर हाईवे पर सोमवार की रात को दूल्हे के पिता से बाइक सवार बदमाशों ने नकदी-जेवरात से भरा बैग लूट लिया. घटना नानपुर मोड़ पर बारात चढ़ने के दौरान हुई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आगरा की ओर भाग गए.

etv bharat
आगरा जयपुर हाईवे पर लूट

By

Published : Jun 21, 2022, 8:54 AM IST

आगरा: मलपुरा के मिढाकुर में आगरा जयपुर हाईवे पर सोमवार की रात को दूल्हे के पिता से बाइक सवार बदमाशों ने नकदी-जेवरात से भरा बैग लूट लिया. घटना नानपुर मोड़ पर बारात चढ़ने के दौरान हुई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आगरा की ओर फरार हो गए.

लूट के बाद पूछताछ करती पुलिस

बैग में आठ लाख रुपये के नकदी-जेवरात बताए गए. लूट की जानकारी पर थाने की फोर्स पहुंच गयी. बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर चेकिंग कराई, लेकिन वह हाथ नहीं आए. वारदात रात लगभग 10 बजे हुई. जगदीशपुरा के अलबतिया निवासी जल सिंह के पुत्र ललित की शादी गांव अंगूठी निवासी बच्चू सिंह की बेटी से तय हुई है.

सोमवार की रात को ललित की मिढ़ाकुर में नानपुर मोड स्थित डीपी रेस्टोरेंट पर आई थी. जयपुर हाईवे पर रात 10 बजे बारात की चढ़ाई हो रही थी. जल सिंह दूल्हे साथ चल रहे थे. उनके हाथ में नकदी-जेवरात से भरा बैग था. इसी दौरान किरावली की तरफ से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने जल सिंह के हाथों से बैग लूट लिया. जल सिंह के शोर मचाने पर बारातियों ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, तब तक वह उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे.

ये भी पढे़ं- उधारी के पैसों को लेकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

सूचना पर थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. दूल्हे के पिता जल सिंह ने पुलिस को बताया कि बैग में दो लाख रुपये और छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात थे. सीओ अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि बाइक सवारों के बारे में सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details