वाराणसी: गुरूवार को मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनवासी समाज के माध्यम से उन वनवासियों को साधने की कोशिश की जो अब तक किसी भी पार्टी के एजेंडे से बाहर माने जाते थे. सीएम योगी की बातों को सुनकर वनवासी बेहद ही खुश नजर आए. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वनवासी समुदाय के लोगों से कहा कि राम के भक्त हो तो राम के भक्त को ही वोट करना.
राम के भक्त हो तो 'राम के भक्त' को ही वोट करना: योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में मतदान की तारीख नजदीक आते सभी पार्टियां वोट साधने में लग गई हैं. इसी के तहत गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनवासी समुदाय के लोगों को साधने के लिए वनवासी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने वनवासियों को वोट देने की अपील की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने अपने संबोधिन में कहा कि-
- सीएम योगी ने वनवासी संवाद कार्यक्रम को किया संबोधित.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वोटरों को लुभाने की कोशिश.
- सबरी का जिक्र कर राम के नाम पर मांगा वोट.
- योगी ने कहा- राम का बेड़ा पार करने में सबरी का रहा सबसे बड़ा योगदान.
- राम के भक्त हो तो 'राम के भक्त' को ही वोट करना.
'भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी के सांस्कृतिक संकुल हाल में वनवासी संवाद कार्यक्रम को आयोजित किया. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते उन्हें लुभाने की कोशिश की.'