वाराणसी: नरेंद्र मोदी वाराणसी से एक बार फिर लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों में बहुत खुशी है. ऐसे में रविवार को अस्सी घाट पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर नरेंद्र मोदी को प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी खुशी जाहिर की.
वाराणसी: नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर महिलाओं ने जताई खुशी - लोकसभा प्रत्याशी
नरेंद्र मोदी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने से महिलाएं काफी खुश हैं. इस मौके पर वाराणसी के अस्सी घाट में ढोल नगाड़ों के बीच महिलाओं ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.
नरेंद्र मोदी के वाराणसी से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर महिलाओं में खुशी.
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की प्रदेश संयोजक डॉ. रचना अग्रवाल ने बताया कि हम लोग यहां पर नरेंद्र मोदी जी को बनारस से प्रत्याशी बनाए जाने पर खुश हैं. बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के सभी कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि नारी शक्ति और नारी जन जागरण के लिए सरकार ने बहुत से कार्य किए हैं. इसलिए हम मोदी जी के वाराणसी से प्रत्याशी बनाए जाने पर बहुत खुश है.