एटा:जनपद एटा में सीएम का एंटी रोमियो स्क्वायड पूरी तरह फेल नजर आ रहा है. अलीगंज थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही लड़की के साथ युवक ने सरेराह छेड़छाड़ की. महिला ने जब उसका विरोध किया तो युवक उसे खींचकर ले जाने लगा.
एटा में लड़की से सरेराह छेड़छाड़, गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ा फिर पीटा - उत्तर प्रदेश समाचार
जिले में सरेराह लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एटा में महिला से छेड़छाड़
क्या है पूरा मामला-
- लड़की कोचिंग से लौट रही थी, तभी झाड़ियों में छिपे बैठे एक शोहदे ने उसे रास्ते में रोक लिया.
- शोहदे ने लड़की को साइकिल से उसे नीचे गिरा दिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
- लड़की के विरोध करने पर शोहदा उसे जबरन खींचकर अपने साथ ले जाने लगा.
- लड़की की चीख-पुकार सुन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी शोहदे को दौड़ाकर पकड़ लिया.
- शोहदे को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीओ अलीगंज अजय भदौरिया ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.