बस्ती: प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह गुरुवार को बस्ती पहुंचे. यहां जल शक्ति मंत्री ने निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तटबन्ध का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही तटबन्ध तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण का भी निर्देश दिया.
बस्ती: जलशक्ति मंत्री ने लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का लिया जायजा
यूपी के बस्ती में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया. यहां मंत्री ने तटबन्ध का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने जिलाधिकरी को दिए निर्देश
हर्रैया विधायक अजय सिंह के साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह करीब छह बजे जिले की सीमा घघौवा पहुंचे. यहां से मंत्री खण्ड के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तट बन्ध पर पहुंचे और यहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को तटबंध जल्द पूरा कराने के और तटबंध पर पहुंचने के लिए रास्ते के निर्माण कराने का निर्देश दिया.
विधायक ने उठाया विस्थापन का मुद्दा
दरअसल क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर और भरथापुर के निवासियों की पीड़ा मंत्री महेंद्र सिंह को बताई. उन्होंने ग्रामीणों के विस्थापन का मुद्दा उठाया और उनको बाढ़ से बचाने के लिए साथ ही बचे हुए तटबंध के निर्माण की मांग की. इस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल खत्म करने की बात कही.