जौनपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल में भी सरगर्मियां बढ़ने लगी है. हालांकि पूर्वांचल में चुनाव छठे और सातवें चरण में है. वहीं जौनपुर जिले की 2 लोकसभा सीटों पर इस बार मुकाबला ज्यादा दिलचस्प होगा. जौनपुर जिले की मछली शहर संसदीय सीट सुरक्षित है, यहां से इस बार बीपी सरोज को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अगर मतदाताओं की बात करें तो वे जातिगत से ऊपर उठकर विकास को चुनने की बात कह रहे हैं.
जौनपुर : मतदाताओं ने कहा, जाति के बजाए विकास के नाम पर देंगे वोट - विकास
जौनपुर के मछली शहर संसदीय के मतदाताओं ने इस बार जाति के बजाए विकास को चुनने की बात कही है. बता दें कि बीजेपी ने इस सीट से पार्टी से मौजूदा सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट काटकर बसपा से पार्टी में शामिल हुए बीपी सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि बीजेपी ने मछली शहर संसदीय सीट से पार्टी से मौजूदा सांसद रामचरित्र निषाद का टिकट काटकर बसपा से पार्टी में शामिल हुए बीपी सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसका कारण क्षेत्र की जनता में उनके प्रति नाराजगी को बताया जा रहा है. जबकि रामचरित्र निषाद ने पिछला चुनाव भारी मतों से चुनाव जीता था.
वहीं गठबंधन से त्रिभुवन राम मैदान में है. चुनाव में एक तरफ बीजेपी विकास के मुद्दे पर वोट देने की अपील कर रही है, तो वहीं गठबंधन के प्रत्याशी को अपने जातीय समीकरण पर भरोसा है. जिले के जफराबाद विधानसभा के हौज खास गांव में दलित समुदाय के मतदाताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने की बात कही है.