चंदौली: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के प्रमुख स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है. स्टेशन के मेन गेट को विशेष तरीके से तैयार किया जा रहा है. यहीं नहीं इस दौरान यात्री सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा. यहां पर 'अतिथि देवो भवः' की तर्ज पर इंटरनेशनल यात्रियों की बैठने के लिए विशेष लाउंज तैयार किया जाना है.
चंदौली : दीनदयाल जंक्शन की बदलेगी तस्वीर, मिलेगी विशेष सुविधा - पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर इंटरनेशनल टूरिस्ट के लिए बनेगा वीआईपी लाउंज
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को बेहतर ढ़ंग से तैयार किया जा रहा है. यहां पर यात्री की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखते हुए व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को बेहतर ढ़ंग से तैयार किया जा रहा है.
डीडीयू जंक्शन की जल्द बदलेगी तश्वीर
- अतिथि देवो भवः की तर्ज पर इंटरनेशनल यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल.
- डीडीयू जंक्शन पर इंटरनेशनल टूरिस्ट काफी संख्या में आते हैं.
- इन यात्रियों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.
- इनके बैठने के लिए वीआइपी लाउंज बनाये जाएंगे.
- तीस लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
- स्टेशन के मोडिफिकेशन के साथ सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा.
- स्टेशन पर यात्रियों के आने-जाने वाले रास्तों के निर्धारण किया जाएगा.
- खुले यार्ड की फेंसिंग की जाएगी.
- यात्रियों के इंट्री प्वाइंट पर स्कैनर लगाए जाएंगे.