उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शराब की दुकान बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संतकबीर नगर जिले की ज्यादा आबादी से शराब की दुकान होने से ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन को चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

शराब की दुकान बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 8, 2019, 10:01 PM IST

संतकबीर नगर:जिले में आबादी में शराब की दुकान होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन को चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने इस दौरान शराब की दुकानों को बंद करवाया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. लेकिन ग्रामीणों ने गांव में शराब की दुकान बंद करने के लिए चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया.

शराब की दुकान बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


मामला संत कबीर नगर जिले की गौरापार गांव का है जहां पर आबादी और स्कूल के बगल में देसी अंग्रेजी और बीयर की दुकान खोल दी गई. जिससे आए दिन मारपीट और गाली गलौज होता है. आने जाने वाली युवतियां पर शराब पीकर मनचले टिप्पणी करते है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने कई बार शराब की दुकाने हटाने के लिए प्रशासनिक अफसरों से शिकायत की.लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने आज शराब की दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया साथ ही शराब की दुकानों को बंद करवाया.


शराब की दुकानें गांव से हटाने की मांग करते हुए प्रशासन को चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन शराब की दुकान उसको यहां से जल्द नहीं हटाते हैं तो ग्रामीण शराब की दुकानों को खुद ही यहां से हटाने का काम करें ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते हैं मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details