मेरठ: पुलवामा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को विजय राष्ट्रवादी नाम के युवक ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. युवक ने 82 शहीदों के नाम अपनी पीठ पर लिखवाए हैं. यह युवक देश में शहीदों के घर जाकर उनको श्रद्धांजलि भी दे रहा है.
अनोखा देशप्रेम: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के नाम पीठ पर लिखवाकर घूम रहा विजय - जवानों को श्रद्धांजलि
पुलवामा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को विजय राष्ट्रवादी नाम के युवक ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. युवक ने 82 शहीदों के नाम अपनी पीठ पर लिखवाए हैं. युवक का कहना है कि शहीद जवानों के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है.
पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला आज भी जारी है. लोग दूर-दूर से आकर हमले में शहीद हुए जवानों के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. ऐसे ही मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर देखने को मिला. जब एक युवा विजय राष्ट्रवादी जो शामली जिले का रहने वाला है, वह पूरे देशभर में घूमकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के घर जा रहा है.
विजय राष्ट्रवादी शहीदों के परिवार वालों को तसल्ली देकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. युवक ने अपनी पीठ पर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के नाम लिखवाए हैं. वह बिना शर्ट ही घूमकर भारत माता की जय बोल रहा है. जब उससे पूछा गया कि आपने ऐसा क्यों किया है तो बोला मेरे देश के शहीद जवानों के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है और मैं चाहता हूं कि मेरे देश के वीर जवानों का नाम हमेशा मेरे साथ अमर रहे.