लखनऊ:उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाएं इस समय भले ही सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के लिए चुनौती बनी है, लेकिन पुलिस विभाग का दावा है कि महिला अपराध के मामले में यूपी की स्थिति बेहतर है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, महिला अपराध के मामले में सजा दिलाने में यूपी नंबर वन है. वर्ष 2018 और 2019 के एनसीआरबी आंकड़ों की जनसंख्या आधारित स्टडी के आधार पर पुलिस विभाग ने दावा किया है कि महिला अपराध में अपराधियों को सजा दिलाने में यूपी सबसे आगे है.
जनसंख्या के आधार पर क्राइम रेट स्टडी कर वर्ष 2018 और 2019 एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए पुलिस विभाग ने जानकारी साझा की है कि महिला अपराध के मामले में सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश नंबर वन है. वहीं अगर आपराधिक घटनाओं की बात करें तो रेप की घटनाओं के मामले में वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश का 26वां स्थान है. अगर समस्त महिला अपराध की बात करें तो उत्तर प्रदेश का स्थान 15वां है. विभाग के अनुसार, रेप के मामले में देश के 25 राज्यों से उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहतर है. वहीं, समस्त महिला अपराध के मामले में 14 राज्यों से उत्तर प्रदेश की स्थिति बेहतर है.
वर्ष 2019 में रेप के मामले में यूपी का क्राइम रेट 2.8