बलिया: जिले में संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय, एसओजी टीम बलिया संदिग्ध वाहन चेकिंग के लिये सिसवार कला कोलम्बस स्कूल के सामने मौजूद थे. मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो बाइक से 05 संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में नगरा से रसड़ा की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम रघुनाथपुर मोड़ पर पहुंच कर नगरा से आने वाले बदमाशों का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर में दो बाइक आती दिखाई दी. जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों बाइक सवार अपनी-अपनी बाइक पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने उनको पकड़ लिया.
बलिया: पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार - बलिया क्राइम
यूपी के बलिया में संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 5 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो बाइक, एक तंमचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
वहीं इनके पास से 700 ग्राम अवैध गांजा भी मिला है. सभी पांचों ने मिलकर ग्राम बहादुरपुर कारी थाना क्षेत्र गड़वार से करीब एक माह पूर्व रात्रि में एक बाइक चोरी की थी. यह भी बताया कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर योजना बनाकर बाइकों की चोरी करते हैं. उन्हें बेचकर आपस में पैसे बांट लेते हैं. कड़ाई से पूछताछ में एक अभियुक्त दीपू कुमार की निशानदेही पर उसके घर विशुनपुरा से टीवीएस स्कूटी नं UP 54 L 5752 बरामद की गई.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगरा ने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस को देखते ही अपनी गाड़ी पीछे के तरफ मोड़ कर भागना शुरू कर दिया. तभी उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया. कड़ाई से पूछे जाने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बाइक की चोरी करके बेच देते हैं और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं.