कानपुर: जाजमऊ उन्नाव पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक घायल - कानपुर में सड़क हादसा
शुक्रवार को चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ उन्नाव पुल पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुल से नीचे गिरा ट्रक, चालक घायल
कानपुर: शुक्रवार को जिला चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ उन्नाव पुल पर उस समय हड़कम्म्प मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक गिरने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
- चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ उन्नाव पुल पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के ऊपर से नीचे गिर गया.
- इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- हादसे में स्थानीय लोगों ने ट्रक के गिरने की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को बाहरा निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक का अचानक का टायर फट गया, जिस वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया.