प्रयागराज: जिले के मेजारोड चौराहे का एक मामला सामने आया है. जहां ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर मेजा क्षेत्र से रामनगर की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मिठाई की दुकान में घुस गया, जिससे दुकान में बैठे लोग तो किसी तरह बच गए, लेकिन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.
प्रयागराज: अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुसा, बाल-बाल बचे लोग - मेजा दुकानदार
शुक्रवार को मेजारोड चौराहे पर एक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया. जिससे दुकान में बैठे लोग को किसी तरह बच गए, लेकिन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.
अनियंत्रित मालवाहक ट्रक घुसी दुकान में बाल-बाल बचे लोग, हजारों की छति
अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा ट्रक:
- रामनगर की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर मेजारोड चौराहे पर एक मिष्ठान और चाय-नाश्ते की दुकान में घुस गई.
- ट्रक घुसते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई.
- दुकान पर बैठे लोग किसी तरह बच गये, लेकिन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.
- गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के कारण दुकान में ज्यादा भीड़ नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दुकानदार ने बताया कि सुबह-सुबह दुकान लगाने की तैयारी ही कर रहे थे, तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही मालवाहक डीसीएम गाड़ी तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई. वहीं दुकानदार ने बताया है कि उसका 25 से 30 हजार का नुकसान हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया और भारतगंज निवासी ट्रक मालिक को दुर्घटना की सूचना दे दी.