शाहजहांपुर: मोदी सरकार की उज्जवला योजना जिसके तहत देश के बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसीयोजना के तहत जनपदवासीलाभार्थीखुशी के मारे फूले नहीं समा रहे. इनका कहना है कि धुंआरहित चुल्हे के उनके सपने को पूरा करने वाली मोदी सरकार का शुक्रिया शब्दों से अदा नहीं किया जा सकता.
उज्जवला योजना : गरीबों को एलपीजी से लैस करने की कवायद - bpl lpg conection
मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत शाहजहांपुर के बीपीएल परिवार मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन पाकर गदगद हैं. इनका कहना है कि सरकार गरीबों के बारे में सोचती है यह जानकर अच्छा लगता है.
जनपदमें उज्जवला योजना के तहत लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं.गरीबों के घरों में एलपीजी की इंट्री के बादलकड़ी के ईधन पर खाने पकाने की बरसों पुरानी झंझट से उन्हें छुटकारा मिलेगा. इसके साथ हीखाना पकाने में बेजा समय बर्बाद नहीं होगा औरखाना पकाना अधिकसुगम हो जायेगा.एलपीजी कनेक्शन से लैस होने के बादग्रामीणमहिलाएंऔर भी कईकामोंमें हाथ आजमासकेंगी.
उज्ज्वला योजना कीलाभार्थी रिंकी बताती हैंकि पहले वह लकड़ी के सहारेचूल्हे पर खाना बनातीथी.इससे बहुत धुआं और बड़ी मुश्किल से खाना पकापाती थी लेकिन पीएम मोदी केउज्जवला योजना के तहतएलपीजी कनेक्शन पाने के बादखाना पकाने के अधिकाशं झंझटों से छुटकारा मिल गया है.रिंकी बताती हैंकिबचेहुयेसमय का उपयोगबच्चोंको पढ़ाने और उनकाध्यान रखने में बिताती है.