उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

राम-श्याम चढ़े पुलिस के हत्थे, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम - क्राइम की खबरें

पुलिस के हत्थे दो शातिर बदमाश चढ़े हैं. दोनों बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. यह दोनों कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2019, 1:20 AM IST

गाजियाबाद: फिल्म राम और श्याम तो आपने देखी होगी, जिसमें दो भाइयों की जुड़वा जोड़ी ने कमाल कर दिया था, लेकिन एनसीआर में राम और श्याम नाम के दो बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. फिलहाल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.

जानकारी देते धर्मेंद्र कुमार, सिटी सर्कल ऑफिसर.

ट्रेनों में देते थे वारदात को अंजाम

  • कोतवाली पुलिस ने राम और श्याम नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सगे भाई हैं.
  • पुलिस का कहना है कि यह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे.
  • इन दोनों ने जुर्म की दुनियां में कई वारदातों को अंजाम दिया है.
  • यही नहीं ट्रेनों में यह खौफ का पर्याय बन चुके थे, जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी.

पुलिस इनके बाकी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है. जब पुलिस इन्हें पकड़ने गई तो इन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. दोनों सगे भाई इतने शातिर हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद कोई सबूत नहीं छोड़ते थे. इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
धर्मेंद्र कुमार, सिटी सर्कल ऑफिसर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details