सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. पुलिस ने वांछित चल रहे बदमाशों की तलाश में न सिर्फ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है, बल्कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पैरों में गोली मारकर घायल भी कर रही है. यही वजह है कि ऑपरेशन क्लीन की दहशत बदमाशों में साफ देखी जा रही है. थाना चिलकाना में गैंगस्टर की धाराओं में वांछित चल रहे दो बदमाशों ने आत्मसमर्पण किया है. बदमाशो ने थाना अध्यक्ष के समक्ष आकर कहा कि वे कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अब उन्हें एनकाउंटर का डर है इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर कांड के बाद एक बार फिर ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है. जगह-जगह विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. कई मामलों में मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल हो रहे हैं. पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के बाद अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने का डर बदमाशों को सता रहा है.