उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस की दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 अपराधी है, जिस पर अपहरण, लूट और हत्या जैसे करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं.

बदमाश गिरफ्तार.
बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Oct 10, 2020, 5:43 PM IST

मु़जफ्फरनगर:जनपद में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इन मुठभेड़ों में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. एक बदमाश के कब्जे से लाखों रुपये का गांजा, एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. तो वहीं दूसरे बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

पहला मामला
मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है. आए दिन पुलिस बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान सलाखों के पीछे भेज रही है. बीते चार दिनों में पुलिस ने लगभग 12 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. लगातार हो रही मुठभेड़ों के चलते शनिवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थों के तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बाईपास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सैंट्रो कार को रुकने का इशारा किया. मगर कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. बदमाश के कब्जे से लगभग 7 लाख रूपये का गांजा, एक सैंट्रो कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.

दूसरा मामला
दूसरी मुठभेड़ मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई. जहां शनिवार को सोजहनी चौकी के समीप शाहपुर मंसूरपुर मार्ग पर मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक स्कूटी पर सवार दो बदमाश इधर से जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला, तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर निजामपुर सोहजनी के बड़े नाले की पटरी की ओर तेजी से भागने लगे. इसी बीच एक बदमाश मौका पाकर गन्ने के खेतों के रास्ते फरार हो गया. जबकि दूसरे बदमाश पर पुलिस ने गोली चलाई तो गोली उसके पैर में जा लगी. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम निवासी घासीपुरा बताया. पुलिस द्वारा मुठभेड़ की सूचना पर सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 अपराधी है. उसपर अपहरण, लूट तथा हत्या जैसे लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से एक बिना नंबर की स्कूटी, एक तमंचा, 3 जिंदा कारतूस 315 और एक खोखा बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details