मु़जफ्फरनगर:जनपद में शनिवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इन मुठभेड़ों में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं. एक बदमाश के कब्जे से लाखों रुपये का गांजा, एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. तो वहीं दूसरे बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और एक स्कूटी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
पहला मामला
मुजफ्फरनगर पुलिस बदमाशों पर काल बनकर टूट रही है. आए दिन पुलिस बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान सलाखों के पीछे भेज रही है. बीते चार दिनों में पुलिस ने लगभग 12 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. लगातार हो रही मुठभेड़ों के चलते शनिवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थों के तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बाईपास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सैंट्रो कार को रुकने का इशारा किया. मगर कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. बदमाश के कब्जे से लगभग 7 लाख रूपये का गांजा, एक सैंट्रो कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.