उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हज करने से पहले अपने आप को मुकम्मल कर लें : एम.अंसारी

हज ट्रेनर एम अंसारी ने बताया कि सभी तीर्थ यात्रियों को हज के दौरान जितना संभव हो सके पवित्रता और सादगी में रहना चाहिए. यात्रा के दौरान पुरुषों को साधारण सफेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. औरतों के लिए कोई रंग निश्चित नहीं है.

हज यात्री

By

Published : Mar 24, 2019, 11:23 PM IST

गोरखपुर: मुस्लिम समुदाय के तीर्थ स्थल मक्का और मदीना को बहुत पाक और पवित्र माना जाता है. इस यात्रा को हज यात्रा कहते हैं. हर मुस्लिम अपनी जिंदगी में एक बार हज करना जरूर चाहता है, जो शारीरिक और आर्थिक रूप से मजबूत होता है.

हज ट्रेनर ने हज यात्रियों को बताए हज के नियम.

रविवार को इस वर्ष जाने वाले हज यात्रियों को हज ट्रेनर एम अंसारी और डॉ. अजीजुद्दीन ने हज पर जाने से पहले वहां के रीति-रिवाज पूरी तरह से समझाए. इस प्रशिक्षण में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग मौजूद थे, वहीं महिलाओं ने भी इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रशिक्षण के दौरान हज यात्रियों को बताया गया कि एहराम कहां बांधे, तवाफ कैसे करें और कौन सी दुआ कब पढ़े ताकि हज सही तरीके से हो सके.

  • एहराम का अर्थ - मक्का पहुंचने पर पुरुषों को सफेद कपड़े पहने होते हैं, जो बिना किसी गांठ के सिले होते हैं. उसी को एहराम कहते हैं.
  • तवाफ- तीर्थयात्री बड़ी मस्जिद, मस्जिद-अल-हराम में प्रवेश करते हैं, यहां बीच में स्थित काबा इमारत के चारों ओर 7 बार चक्कर लगाते हैं.
  • हर एक चक्कर की शुरुआत में काले पत्थर हजारे अस्वद को छूते और चूमते हैं. बहुत अधिक भीड़ होने पर तीर्थ यात्री उस पत्थर की ओर हाथ से इशारा करके फेरा शुरू कर सकते हैं.
  • यहां खाना वर्जित होता है, लेकिन बहुत अधिक गर्मी की वजह से यहां पानी पी सकते हैं.
  • पुरुषों को पहले 3 फेरे जल्दी-जल्दी तेज चल कर पूरे करने को कहा जाता है, जिसे रामाल कहते हैं.
  • तवाफ पूरा करने के बाद 2 रकात प्रार्थना होती है, जो काबा के पास मस्जिद के बाहर इब्राहिम के स्थान पर होती है.
  • हज के दौरान बहुत अधिक भीड़ होने के कारण तीर्थयात्री मस्जिद के किसी भी स्थान में इस प्रार्थना को पूरा कर सकते हैं.

प्रार्थना के बाद पीते है जमजम का पानी

इस प्रार्थना के बाद तीर्थयात्री जमजम के पानी को पीते हैं, जो मस्जिद में जगह-जगह कूलर में मौजूद होता है. वैसे काबा के चारों ओर से नीचे के तल पर लगाए जाते हैं, लेकिन भीड़ होने के कारण तवाफ पहले तल और मस्जिद की छत में भी पूरा किया जा सकता है.

हज ट्रेनर एम अंसारी ने बताया कि हज यात्रा में जाते समय किन-किन बातों और आदर्शों का पालन करना चाहिए. इस्लामी न्यायशास्त्र में बताया गया है, कि कैसे एक हज यात्री हज के संस्कारों को पूरा कर सकता है. हज यात्रा के दौरान तीर्थयात्री केवल मोहम्मद की बातों का पालन नहीं करते हैं, बल्कि वे इब्राहिम के साथ जुड़ी घटनाओं की स्मृति अपने जेहन में रखते हैं.


छोटी तीर्थ यात्रा या उमरा

हज यात्रा के तीर्थयात्री साल के बाकी समय में भी मक्का जा सकते हैं. इसे छोटी तीर्थ यात्रा या उमरा कहते हैं. अगर कोई उमरा करता भी है, लेकिन वह तब भी अपने जीवन में एक बार हज यात्रा पूरी करने के लिए बाध्य होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details