उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रशासनिक उत्पीड़न रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाएगा व्यापार मंडल

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मऊ जनपद के भुजौटी में व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

By

Published : Feb 2, 2019, 11:23 AM IST

मीडिया से बात करते व्यापार मंडल, जिलाध्यक्ष.

मऊ :उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से नगर क्षेत्र के भुजौटी में व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही उत्पीड़न रोकने को व्यापार मंडल द्वारा टास्क फोर्स के गठन की बात कही.

मीडिया से बात करते व्यापार मंडल, जिलाध्यक्ष.

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने मीडिया वार्ता में कहा कि सर्वे के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. किराना, मिष्ठान, टॉफी-चॉकलेट आदि के व्यापारियों को सर्वे, सैम्पलिंग और छापेमारी के नाम पर परेशान किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए व्यपार मंडल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं. जिससे बिना किसी आदेश के हमारे दुकान पर जबरदस्ती नहीं की जा सकेगी.

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी ने कहा कि नगर में व्यपारियों का उत्पीड़न हो रहा है. इसे रोकने के लिए व्यापार मंडल ने टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है. इससे गलत या अवैध तरीके से छापा मारने और धन उगाही करने की शिकायत मिलने पर वहां टास्क फोर्स पहुंचेगी और व्यापारी की मदद करेगी.

सम्मेलन में आने वाले समय में धरना-प्रदर्शन करने को लेकर भी चर्चा की गई. इस अवसर पर व्यापारिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यापारियों को पूर्व राज्य सभा सांसद सालीम अंसारी के पुत्र आजम अंसारी द्वारा सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details