मऊ :उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से नगर क्षेत्र के भुजौटी में व्यापारी सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही उत्पीड़न रोकने को व्यापार मंडल द्वारा टास्क फोर्स के गठन की बात कही.
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने मीडिया वार्ता में कहा कि सर्वे के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. किराना, मिष्ठान, टॉफी-चॉकलेट आदि के व्यापारियों को सर्वे, सैम्पलिंग और छापेमारी के नाम पर परेशान किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए व्यपार मंडल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं. जिससे बिना किसी आदेश के हमारे दुकान पर जबरदस्ती नहीं की जा सकेगी.