बलरामपुर: आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली यूपी पुलिस अक्सर अपने कारनामों के कारण चर्चा में बनी रहती है. इस बार मामला बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां तैनात थानाध्यक्ष, मुंशी और एक सिपाही की ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. इस ऑडियो में रुपये लेकर मुकदमे में धाराओं के घटाने और बढ़ाने की बात की जा रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर रुपये ठीक-ठाक मिलता तो ऐसी धारा में मुकदमा लिखा जाता कि मेडिकल कराने की आवश्यकता ही नहीं होती.
बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल
वायरल ऑडियो में पीड़ित व्यक्ति से बातचीत करने वाले थानाध्यक्ष, सिपाही और मुंशी साफ-साफ पैसे के लेन-देन की बात कर रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति सिपाही को बता रहा है कि मामले के मुकदमे को लिखने में 1000 रुपये की धनराशि मुंशी को आपकी (सिपाही को दिए पैसे के बाद) धनराशि के बाद दे दी गई है. इसके साथ ही व्यक्ति कह रहा है कि मुकदमे में यदि कोई दिक्कत न हुई तो मेडिकल करवाने में जो धनराशि देय होगी, वो भी वहन करने के लिए हम तैयार हैं.