उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अयोध्या: तालाब में डूब रहे दो दोस्तों को बचाने की कोशिश में तीसरे की भी गई जान - नहाते वक्त तालाब में डूबे तीन किशोर

अयोध्या में नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत जनौरा स्थित पक्का तालाब में नहाने गए तीन किशोर डूब गए. गोताखोरों ने तीनों को बाहर निकाला. पुलिस की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया

तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत.

By

Published : Jun 20, 2019, 3:06 PM IST

अयोध्या:जनपद में कोतवाली नगर क्षेत्र में तीन किशोर तालाब में डूब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक की पहचान हो गई है जबकि शेष दो की शिनाख्त की जा रही है.

तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत.

क्या है पूरा मामला

  • कोतवाली नगर क्षेत्र के जनौरा गांव में दो किशोर तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगे.
  • उन्हें बचाने के लिए उनके तीसरे दोस्त ने भी तालाब में छलांग लगा दी.
  • उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे तब तक वे तीनों डूब चुके थे.
  • आनन-फानन में पुलिस और गोताखोरों की टीम को सूचना दी गई.
  • उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन किशोरों के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी. घटना में तीनों की मौत हो गई. मृतकों में एक किशोर की पहचान नाका हनुमानगढ़ी फतेह गंज चौकी निवासी राहुल के रूप में हुई है. बाकी दो बच्चों की जानकारी ली जा रही है. शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी जाएगी.
- अरविंद चौरसिया, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details