सोनभद्र: महीने के प्रथम और तीसरे मंगलवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है. इस बार भी सोनभद्र की तीनों तहसीलों में आयोजित हुआ. सूबे में लगभग चार महीने बाद लगे तहसील समाधान दिवस में समस्याओं को लेकर आये फरियादियों की लाइन लगी रही लेकिन अधिकारी मोबाइल पर चैटिंग करने में व्यस्त दिखे.
सोनभद्र: नहीं सुधरे योगी के अधिकारी, मोबाइल में दिखे व्यस्त - समस्याओं को सुनने के बजाय मोबाइल पर व्यस्त रहे अधिकारी
सूबे में लगभग चार महीने बाद लगे तहसील समाधान दिवस में समस्याओं को लेकर आये फरियादियों की लाइन लगी रही, लेकिन अधिकारी गंभीर नहीं दिखे और अपने मोबाइल पर चैटिंग करने में व्यस्त रहे.
समस्याओं को सुनने के बजाय मोबाइल पर व्यस्त रहे अधिकारी
समस्याओं को सुनने के बजाय मोबाइल पर व्यस्त रहे अधिकारी :
- नियमानुसार प्रत्येक महीने के प्रथम और तीसरे मंगलवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता रहा है.
- जिसके क्रम में सोनभद्र के तीनों तहसीलों रॉबर्ट्सगंज, घोरावाल और दुद्धी तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- रॉबर्ट्सगंज तहसील में लगभग चार महीने बाद लगे तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को लेकर गंभीर नही दिखे अधिकारी और कर्मचारी.
- महिला कर्मचारियों समेत अन्य लोग फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बजाय मोबाइल पर व्यस्त दिखे.
- पानी, बिजली व जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर आये थे लोग.
इस दौरान सदर एसडीएम ने बताया कि आज का समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में होना था, लेकिन वे जलसंरक्षण के कार्यक्रम में लगे हुए हैं. चुनाव के बाद पहले समाधान दिवस का आयोजन किया गया है. जिसमें पेयजल की समस्याओं को लेकर अधिक लोग आ रहे हैं, यहां पर पेयजल संकट अधिक है.
यमुनाधर चौहान, उपजिलाधिकारी, राबर्टसगंज