उन्नाव: लोकसभा के चुनावी शंखनाद के बीच राजनीतिक दलों के नेता जहां एक दूसरे पर जुबानी जंग से प्रहार कर रहे हैं. वहीं उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.
स्वाति सिंह ने राहुल गांधी से लेकर सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं नोटबंदी को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी की गई एक वीडियो क्लिप को लेकर भी स्वाति सिंह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए इसे नोटबंदी की बौखलाहट बताया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा परेशानी इन्हें हुई.
स्वाति सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना स्वाति सिंह ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनिल अंबानी का चौकीदार बताने पर पलटवार करते हुए, कहा अगर नरेंद्र मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार हैं, तो पहले राहुल गांधी बताएं कि उन्नाव से जिसको टिकट दिया है वह अंबानी कीइतनीकरीबी कैसे हैं.
इस कार्यक्रम कोविजय संकल्प सभा का नाम दिया गया और कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ मंत्रीका माला पहनाकर स्वागत किया. मंच पर मौजूद भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज समेत सभी विधायकों का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और एक बार फिर उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का वादा किया.