उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अंबेडकरनगर को मिली सौगात, दो ट्रेनों को दिखाई गई हरी झंडी - सुपरफास्ट ट्रेन

अमृतसर एक्सप्रेस और छपरा से दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर रोकने की मांग बहुत दिनों से चल रही थी जो आज पूरी हुई.

अंबेडकरनगर

By

Published : Feb 23, 2019, 7:09 PM IST

अंबेडकरनगर: चुनावी मौसम में रेलवे ने अंबेडकरनगर को एक बड़ी सौगात दी है. जिले से गुजरने वाली जिन दो सुपर फास्ट ट्रेनों के रोकने की मांग लम्बे समय से हो रही थी उस मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है. सांसद हरिओम पांडे और अपर मंडल रेल प्रबंधक रवि चतुर्वेदी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी दो नई ट्रेनें

अमृतसर एक्सप्रेस और छपरा से दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर रोकने की मांग बहुत दिनों से चल रही थी जो आज पूरी हुई. सांसद हरि ओम पांडे और अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अमृतसर एक्सप्रेस को आज यहां से रवाना किया. इस अवसर पर अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर ही एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

ट्रेन की रवानगी के अवसर पर सांसद हरिओम पांडे ने कहा कि जो कार्य 68 वर्ष में नहीं हुआ वो आज हुआ है. यह जनपद काफी पिछड़ा हुआ जिला था, लेकिन अब अंबेडकरनगर एक बार्डर से दूसरे बार्डर तक जाने वाली इस ट्रेन से देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़ेगा. सांसद ने प्रधानमंत्री का सुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यहां की जनता ने मुझे जो कर्ज दिया था, उसको मैंने ब्याज सहित वापस कर दिया है. कार्यक्रम में भाजपा के विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details