बदायूं: जिले की पुलिस आए दिन किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला थाना इस्लामनगर क्षेत्र की चौकी नूरपुर पिनौनी का है. जहां चौकी के अंदर एक दारोगा किसान से 300 रुपये रिश्वत ले रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो गया. जमीन के विवाद निपटाने के नाम पर दारोगा किसान से एक हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिसपर किसान ने दारोगा को रिश्वत के तौर पर 300 रुपये दिए.
बदायूं: पुलिस चौकी में दारोगा ने किसान से ली रिश्वत, एसएसपी के पास पहुंचा मामला - बदायूं एसएसपी खबर
यूपी के बदायूं के नूरपुर पिनौनी चौकी में एक दारोगा का फरियादी किसान से पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, चौकी में तैनात दारोगा एक मामले को निपटाने के एवज में गरीब किसान से 300 रुपये की रिश्वत ली.
थाना इस्लामनगर.
दरसअल, पीड़ित का कहना था कि उसके खेत में पानी के निकासी का मामला था. ये विवाद जब पुलिस चौकी तक पहुंचा तो दारोगा ने किसान से 1,000 रुपये की रिश्वत मांगी. किसान चौकी में दारोगा को पैसा देने पहुंचा और उसने दारोगा का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही हैं.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: कोरोना संदिग्ध की मौत, प्रशासन में हड़कम्प
Last Updated : Jun 8, 2020, 4:58 PM IST