उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: आजम खां के समर्थन में आए सपा कार्यकर्ता, प्रशासन के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

सपा कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद में जिले के कमिश्नर को प्रशासन के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन सरकार को खुश करने के लिए काम करता है.

up

By

Published : Mar 19, 2019, 6:48 PM IST

मुरादाबाद: रामपुर जिले में जौहर यूनिवर्सिटी और उर्दू गेट पर प्रशासन ने अपना बुलडोजर चलवाकर उसे गिरा दिया. इस मामले के बाद आजम खां ने प्रशासन पर सरकार के दबाब में काम करने का आरोप लगाया था. साथ ही आजम खां ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था. अब मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ता आजम खां के समर्थन में आ गए हैं.

कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्ता.

सपा के मुरादाबाद से पूर्व मेयर और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एसटी हसन के नेतृत्व में सभी सपा कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. कमिश्नर कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त से रामपुर जिलाधिकारी और प्रशासन की शिकायत की. एसटी हसन ने बताया कि जिस तरह से रामपुर जिलाधिकारी और प्रशासन कार्य कर रहा है उससे ऐसा महसूस होता है कि सरकार और भगवा रंग को खुश करने के लिए कार्य किये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है और जिस तरह से रामपुर प्रशासन कार्य कर रहा है उससे रामपुर में लोकसभा चुनाव भी निष्पक्ष होने की उम्मीद नहीं है. आजम खां मुस्लिमों के नेता हैं और उनके खिलाफ यह साजिश रची जा रही है. जिस तरह से एक स्कूल के अंदर पांचवीं क्लास के बच्चों को कान पकड़ कर उठाया गया उससे छोटे छोटे बच्चे दहशत में आ गए. अगर रामपुर प्रशासन को कोई भी काम करना था तो पहले नोटिस देने चाहिए था. लेकिन रामपुर प्रशासन सत्ता के दबाब में बदले की भावना से काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details