कन्नौज : लोकसभा चुनावी रणक्षेत्र में राजनीति अब अपनी चरम सीमा पर चल रही है. कन्नौज लोकसभा सीट पर बड़े-बड़े दिग्गजों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस चुनावी क्षेत्र में अब भाजपा के विपक्ष में शिवसेना भी पूरी दमदारी के साथ यूपी में अपनी दावेदारी ठोक रही है. भाजपा के खिलाफ उसका कहना है कि अगर भाजपा ने शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं किया तो वह यूपी की पूरी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
अगर भाजपा ने नहीं किया गठबंधन तो यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है. वहीं शिवसेना का साफ कहना है कि अगर भाजपा ने उसके साथ गठबंधन नहीं किया तो वह यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची तैयार करने और चुनाव में जीत हासिल करने के कयास में लगे हैं. कुछ राजनीतिक दल तो भाजपा से जबरदस्ती गठबंधन करने की फिराक में है. जिसमें शिवसेना दल खुलकर सामने आ गया है. शिवसेना का साफ कहना है कि अगर भाजपा ने उसके साथ गठबंधन ना किया तो वह यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शिवसेना ने भाजपा से यूपी की 10 सीटें मांगी है. जिस पर अभी भाजपा देने से साफ इनकार कर दिया है. यही वजह है कि अब शिवसेना यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लेने की तैयारी कर चुकी है.
शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह का कहना है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी प्रभु राम लला का मंदिर नहीं बनाती है, तब तक वह कुछ भूलने वाले नहीं है. योगी सरकार पूरी तरह से जनता को बेवकूफ बना रही है और हिंदुत्व के साथ छलावा कर रही है. उन्होंने कहा की भाजपा से उनकी बात हुई है, उन्होंने भाजपा से 10 सीटें मांगी है, अगर उनकी बात भाजपा नहीं मानती है तो वह प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.