बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के भारत सेवा ट्रस्ट पर कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जुटने लगी है. सब अपने नेता से मिलना चाहते हैं. उनसे बात करना चाहते हैं और भाजपा को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं.
बरेली में बनाया गया सेल्फी प्वाइंट, पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ लोग ले रहे सेल्फी - loksabha election 2019
बरेली में 23 तारीख को वोट डाले जाने हैं. पार्टी के नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बरेली के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के भारत सेवा ट्रस्ट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया है. यहां लोग अपने मनपसंद नेता के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और अपनी प्रोफाइल पर अपलोड कर रहे हैं.
सेल्फी प्वाइंट
भारत सेवा ट्रस्ट में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के द्वारा बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं. जिनमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बरेली के सांसद संतोष गंगवार का कटआउट बनाया गया है. लोग यहां आकर अपने मनपंसद नेताओं के साथ सेल्फी खींच रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.