उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बढ़ती मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

यूपी के हरदोई में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया.

By

Published : Jun 25, 2020, 6:26 PM IST

hardoi news
सपा कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

हरदोई:देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उसे किसान विरोधी और विकास विरोधी करार दिया. सपा कार्रकर्ताओं का कहना है कि सरकार बीते कई दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोत्तरी कर रही है. अगर भाजपा ने जनता को सताना बंद नहीं किया तो वह सड़क से लेकर सदन तक सरकार के विरोध में आवाज उठाएंगे.

पूर्व सांसद भी रहीं मौजूद
जिले में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकजुट होकर भाजपा सराकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व सांसद उषा वर्मा, पूर्व विधायक पद्मराग सिंह यादव और एमएलसी राजपाल कश्यप भी मौजूद रहे.

किसानों के बारे में नहीं सोचती सरकार
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और गरीबों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचती. इसीलिए बीते कई दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दामों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोग वैसे ही परेशान हैं. कईयों की तो नौकरी चली गई और जो लोग छोटा-मोटा व्यापार करते थे, कोरोना की वजह से वो भी ठप हो गया. लेकिन भाजपा सरकार को किसी की फ्रिक नहीं है. तभी तो ऐसे में भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की बजाए बढ़ रहे हैं.

कोरोना के चलते सरकार ने बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. इससे दूसरे राज्यों में काम करने वाले श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. जब उन्हें खाने को लाले पड़ गए तो पैदल ही अपने घर चल दिए. इस बीच न जाने कितने मजदूर सड़क हादसों का शिकार हो गए.

सपा ने दी मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद
लॉकडाउन में जिन श्रमिकों की मौत हुई उन्हें अखिलेश यादव ने एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की है. हरदोई में भी तीन श्रमिकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई. वहीं सत्ताधारी सरकार विषम परिस्थितियों में भी चैन की नींद सोती रही. सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में बेटियों के सुरक्षित न होने की बात कही. इस पर उन्होंने कानपुर में बालिका संरक्षण ग्रह और देवरिया का उदाहरण दिया.

सपा एमएलसी ने दी जानकारी
सपा एमएलसी राजपाल कश्यप ने बताया कि भाजपा सरकार के इस तानाशाह रवैए को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सपा जनता के हितों के लिए सड़क से सदन तक भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details