उन्नाव:अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को हिंदुओं और भाजपा को लेकर डराती है कि हम मुस्लिमों को खा जाएंगे, जबकि हम तो लहसुन प्याज तक नहीं खाते.
साक्षी महाराज ने कहा, कांग्रेस मुस्लिम समुदाय को भाजपा के खिलाफ भड़काती है - साक्षी महराज
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विशेष जाति को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बयान देते हुए इस दौरान कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
हमेशा अपने बयानों के लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले साक्षी महाराज ने एक बार फिर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साक्षी महाराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को यह कहकर डराती है कि भाजपा और हिंदू उन्हें खा जाएंगे जबकि हम तो लहसुन और प्याज तक नहीं खाते.
साक्षी महाराज गुरूवार को अपने कार्यालय में जनता दर्शन कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से सबका साथ सबका विकास की बात करते-करते पास में ही खड़ी मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि, इस देश की कांग्रेस पार्टी हमेशा मुसलमानों को गुमराह करती रही है. आज जो गंगा जमुनी तहजीब का सौहार्द खड़ा हुआ है. उससे सारा विपक्ष घबराया हुआ है. मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को लेकर हम चुनाव में जा रहे हैं.