सहारनपुर:स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छिड़ गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गुरुवार को उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रायवाला की 200 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटाया है. नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कुछ जागरूक लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग दिया. वहीं कुछ कब्जाधारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी विरोध किया.
निगम की कार्रवाई से मच गया हड़कंप
निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी. एस. नेगी और संपत्तिकर अधिकारी विनय शर्मा के साथ रायवाला चौक पहुंचा. यह देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.