हमीरपुर:लॉकडाउन के बाद अपने घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए गुरुवार को राशन किट का वितरण किया गया. सदर तहसील क्षेत्र के चिन्हित प्रवासी मजदूरों के चेहरे राशन किट पाने के बाद खिल उठे. मजदूरों का कहना है कि राशन किट से उन्हें बहुत राहत मिलेगी. रोजगार न होने के चलते उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कराई गई राशन किट उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
हमीरपुर: जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को वितरित किया राशन - हमीरपुर कोरोना खबर
यूपी के हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए गुरुवार को राशन किट का वितरण किया गया. सभी प्रवासी मजदूरों को तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा की देखरेख में राशन किट वितरण करने का काम शुरू किया गया.
जिला मुख्यालय के श्री विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में सुबह से ही जिला प्रशासन के बुलावे में सैकड़ों प्रवासी मजदूर इकट्ठा हो गए. सभी प्रवासी मजदूरों को तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा की देखरेख में राशन किट वितरण करने का काम शुरू किया गया. गुजरात में एक टाइल्स निर्माता कंपनी में काम करने वाले प्रवासी मजदूर जयशंकर कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद वे आर्थिक तंगी से गुजरने लगे. जिसके बाद उन्हें अपने परिवार के साथ अपने घर वापस लौटना पड़ा. वे बताते हैं कि वापस लौटने के बाद भी उनका परिवार समस्याओं का सामना कर रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई राशन किट से उन्हें और उनके परिवार को बहुत राहत मिलेगी.
एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने बताया कि जिला प्रशासन ने लिस्ट में शामिल सदर तहसील के सभी प्रवासी मजदूरों को फोन करके बुलाया और उन्हें राशन किट उपलब्ध कराई. इसी तरह से अन्य तहसीलों के गांवों में आए प्रवासी मजदूरों को भी राशन किट बांटने का काम किया जा रहा है. सभी मजदूरों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए राशन किट वितरित की गई. उन्होंने बताया कि पहले दिन सदर तहसील क्षेत्र में लगभग 500 प्रवासी मजदूरों को राशन किट वितरित की गईं. राशन किट में प्रवासी मजदूरों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल, शक्कर, सब्जी मसाले, चना इत्यादि शामिल हैं.