उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर बोले, सपा-बसपा गठबंधन से घबरा गई है भाजपा - ku mayawati

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने वाराणसी पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से भाजपा घबरा गई है.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर का भाजपा पर बयान.

By

Published : Feb 10, 2019, 4:33 PM IST

वाराणसी: बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने वाराणसी पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन से भाजपा घबरा गई है.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर का भाजपा पर बयान.


राम अचल राजभर वीर पुरुष सम्राट सुहेलदेव जी की जयंती शामिल होने आए थे. पत्रकारों से बात करते हुए ने कहा कि वाराणसी मंडल के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों से लोकसभा तैयारी पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि जो गठबंधन से घबरा गए हैं वहीं अपना भड़ास निकाल रहे हैं. बसपा और सपा के गठबंधन से इतना वह परेशान है जिसकी वजह से वह ऐसी बातें कर रहे हैं और इसी वजह से उनकी नींद भी हराम हो चुकी है.

राम अचल राजभर ने कहा कि साल 2019 के चुनाव में पूरी तरह बीजेपी का सफाया हो जाएगा और जितना वह पूर्व यानी 2014 में पाए थे उतना गठबंधन में सपा-बसपा पाएंगे. बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर चलती है और सर्व समाज को प्रतिनिधि करके बहन कु. मायावती बहुजन समाज पार्टी को आगे बढ़ा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details