लखनऊ:आंबेडकर महासभा परिसर में राजनाथ सिंह के पक्ष में एक चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह बात सच है कि देश में दलित पिछड़े रहे हैं. इस वजह से उनके उत्थान के लिए अधिक कार्य करना पड़ेगा. दलितों का उत्थान सही मायने में किसी सरकार ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने ही किया है.
दलितों का उत्थान सही मायने में बीजेपी सरकार ने ही किया है: राजनाथ सिंह - abedkar
लखनऊ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दलित पिछड़े रहे हैं. इस वजह से उनके उत्थान के लिए अधिक कार्य करना पड़ेगा.
भारतीय जनता पार्टी आंबेडकर जी को इसलिए सम्मान नहीं दे रही ताकि दलितों का वोट मिल सके. भारतीय जनता पार्टी वास्तव में आंबेडकर जी का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी से जुड़े पांच स्थलों को मोदी सरकार ने पंचतीर्थ का नाम दिया और उसे विकसित किया जा रहा है. आंबेडकर जी केवल दलितों के उत्थान की बात नहीं करते थे यह बात अगर कोई यह कह रहा है तो वह गलत कह रहा है. आंबेडकर जी संपूर्ण समाज को साथ लेकर चलने की बात करते थे. सभी समाज के उत्थान की बात करते थे. उन्होंने भारत में समरसता लाने की बात की है. समृद्ध भारत की बात की है वह प्रखर राष्ट्रवादी थे.
आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल ने कहां की लंदन में जहां आंबेडकर जी निवास करते थे. उस स्थान की नीलामी की बात आई तो देश में कोई अखिलेश, कोई मुलायम, कोई मायावती और कोई राहुल गांधी सामने नहीं आया. अगर कोई सामने आया तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामने आए. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया और महाराष्ट्र सरकार ने 40 करोड रुपए में उस संपत्ति को खरीदा. उसके बाद वहां अब आंबेडकर संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है. डॉ. लालजी निर्मल ने मायावती को छद्म दलित आंबेडकरवादी करार देते हुए बसपा एवं सपा को दलित विरोधी बताया.