उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, कहा- किसानों की समृद्धि हमारी प्राथमिकता - भारत के मन की बात

केंद्रीय मंत्री हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स हरदीप पुरी सोनभद्र एक दिन के दौरे पर आए हुए हैं. यहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं से एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में किसानों को लाभ देने वाली योजनाओं का जिक्र किया. इस दौरान जिले में चलने वाली अन्य योजनाओं के बारे में बताया.

स्विट्जरलैंड से कम नहीं है सोनभद्र की नेचुरल ब्यूटी--हरदीप पुरी

By

Published : Mar 1, 2019, 7:53 PM IST

सोनभद्र: हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मंत्री हरदीप पुरी अपने एक दिन के दौरे पर सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कनेक्टिविटी पर्यटन और को-ऑपरेटिव पर काम कर रही है.

स्विट्जरलैंड से कम नहीं है सोनभद्र की नेचुरल ब्यूटी : हरदीप पुरी

उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि एग्रीकल्चर प्रोडक्ट में किसानों को कैसे लाभ मिले हम लोग इस पर काम कर रहे हैं. देश के 115 जिले को आकांक्षी जनपदों में चुना गया है, जिसमें से सोनभद्र एक जनपद है. आकांक्षी जनपदों में नीति आयोग की योजना के अनुसार काम हो रहा है.

उन्होंने सोनभद्र के बारे में कहा कि मैंने जिले में कई प्रोजेक्ट चिह्नित किए हैं और कई प्रोजेक्ट शुरू हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोनभद्र यूपी का सबसे अमीर जिला है, लेकिन यहां के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. हमारी योजना है कि हम यहां के लोगों को इसका लाभ पहुंचा सकें. वहीं उन्होंने कहा कि सोनभद्र की नेचुरल ब्यूटी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details