मथुरा:जिला कारागार में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कारागार प्रशासन द्वारा कारागार में निरुद्ध बंदियों को प्रेरित कर भारी मात्रा में मास्क तैयार कराए जा रहे हैं. बता दें कि अभी तक कई हजार मास्क बंदियों द्वारा तैयार कर वितरित किया जा चुके हैं. वहीं अब जिला कारागार प्रशासन दो लाख मास्क एक माह के भीतर तैयार करने के टारगेट पर कार्य कर रहा है. साथ ही बंदियों को प्रेरित कर रहा है कि अधिक से अधिक बंदी मास्क बनाने की मुहिम से जुड़े और मास्क बनाएं.
जेल में बंदी बना रहे हैं मास्क
बता दें कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ते हुए योद्धा के रूप में कार्य किया जा रहा है. कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा दो लाख मास्क एक माह के भीतर बनाने के टारगेट पर कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में हम बारह हजार से अधिक मास्क बना चुके हैं. साथ ही अपने बंदियों को तीन चार बार मास्क भी प्रोवाइड भी किए हैं.
उन्होंने बताया कि झांसी जिला कारागार, इंडियन आर्मी, डिस्ट्रिक्ट जेल आगरा, रोडवेज, पुलिस को मिलाकर करीब चार पांच हजार से अधिक मास्क हमने लोगों को दिए हैं. साथ ही वर्तमान में हमें दो लाख मास्क बनाने का टारगेट दिया गया है ,जो बाद में समाज में वितरण किया जाएगा. तो 2 दिनों से हम दो लाख मास्क बनाने के टारगेट पर चल रहे हैं.