उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एटा: मत प्रतिशत बढ़ाने की तैयारियां पूरी, दिव्यांगों का रखा जाएगा खास ख्याल - etah news

चुनाव आयोग के निर्देश पर एटा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी हर स्तर पर व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं. विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी आई. पी.पाण्डेय

By

Published : Mar 29, 2019, 1:24 PM IST

एटा:चुनाव आयोग के निर्देश पर एटा जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी हर स्तर पर व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं. विशेषकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें बूथ तक लाने के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है.

एटा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की सभी तैयारियां पूरी.


चुनाव आयोग की मंशा है कि पूरे देश में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए, इसी के चलते आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए भी निर्देश जारी किए हैं. मंडल स्तर पर मंडलायुक्त को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने मंडल के सभी जिलों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और यदि कहीं कमी रह गई हो, तो उसे पूरा कराएं.


जिलाधिकारी आई.पी.पाण्डेय के मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विशेषकर दिव्यांगों को जिनका नाम मतदाता सूची में है उन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए स्काउट गाइड, आंगनबाड़ी के साथ ही रोजगार सेवकों को चिन्हित किया गया है, जो दिव्यांगों को बूथ तक लेकर जाएंगे.

चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया है, जिसका नाम पीडब्लूडी ऐप रखा गया है. इस ऐप के माध्यम से दिव्यांग जन कोई समस्या होने पर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details