जौनपुर: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसके कारण सूबे में हत्या, लूटपाट, नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के भागीदारी आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासन को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
जानिए किसने कहा उत्तर प्रदेश में लगाया जाए राष्ट्रपति शासन... - president rule uttar pradesh
यूपी के जौनपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भारतीय सुहेलदेव समाजवादी (सुभासपा) विंग के भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम प्रजापति ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए.
भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम प्रजापति
जानिए, क्यों कहा यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन
- प्रजापति ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों के दौरान कई जगह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पोस्टर का प्रयोग किया.
- हमारे कार्यकर्ता बीजेपी को जिताने में लग गए, जबकि वहां से हमारे कैंडिडेट खड़े थे.
- भारतीय जनता पार्टी छोटे दलों की राजनीति खत्म करना चाहती है.
- भाजपा ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी को दो-तीन सीटों के चक्कर में उलझा कर रखा.
- चुनाव जब लास्ट फेस में आया तो मंत्री जी से भाजपा के लोग कहने लगे कि आप बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ जाइए.
- मंत्री जी को बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात नागवार गुजरी.
- राजभर जी ने छठे, सातवें फेस के लिए पूर्वांचल की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का काम किया.
- बीजेपी अगर पहले बता देती कि हम आपको गठबंधन में शामिल नहीं करना चाहते हैं तो हम 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करते और बीजेपी को हराते.
- प्रेम प्रजापति ने उप चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के विषय में बताते हुए कहा कि कई पार्टियों से गठबंधन की बात चल रही है. उनसे गठबंधन कर चुनाव लड़ा जाएगा नहीं तो अकेले ही चुनाव लड़ने का काम किया जाएगा.