उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पुलिस ने देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. यह बदमाश मेरठ एसटीएफ यूनिट और थाना मीरापुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हुआ.पुलिस बदमाश के पास से दो पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश ढेर

By

Published : Jun 25, 2019, 7:24 PM IST

मुजफ्फरनगर: मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर झाल के पास का है. जहां पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया. बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बदमाश आदेश भौरा के रूप में हुई.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक मेरठ एसटीएफ यूनिट को आदेश भौरा के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मेरठ एसटीएफ यूनिट और थाना मीरापुर पुलिस की घेराबंदी के दौरान पुलिस को नहर की पटरी से बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा.

मुठभेड़ के दौरान बदमाश ढेर
बदमाश का दूसरा साथी बाइक छोड़कर अंधेरे में मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आदेश मुज़फ्फरनगर जनपद के गाँव भौराखुर्द का रहने वाला था. बदमाश के पास से 2 पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

जानें पूरा मामला:

  • मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर झाल के पास का है, जहां पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया.
  • बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी आदेश भौरा के रूप में हुई है.
  • वहीं बदमाश का दूसरा साथीअंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
  • मारे गए बदमाश के पास से पुलिस को दो पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.
  • आदेश भौरा के भाई हरीश पर भी दो लाख का इनाम घोषित है.

आदेश भौरा शातिर किस्म का अपराधी था. उस पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी आदि के दर्जनों मुकदमें अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्ज हैं. क्षेत्र के लोगों में उसका डर था.आदेश भौरा के भाई हरीश पर भी दो लाख का इनाम घोषित है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस काम कर रही है.
-सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी, मुज़फ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details