मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में औषधि नियंत्रण विभाग ने एक रोडवेज बस में लाई जा रहीं दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. वहीं ड्रग्स विभाग ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रहीं है. आगरा से मुरादाबाद लाई जा रहीं इन दवाइयों में बड़ी संख्या में नशीली दवाइयां भी शामिल हैं.
मुरादाबाद ड्रग्स विभाग को बुधवार देर रात जानकारी मिली कि आगरा से आ रही एक रोडवेज बस में बड़ी मात्रा में दवाइयां मुरादाबाद लाई जा रही हैं. सूचना पर ड्रग्स विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम ने कटघर क्षेत्र में रोडवेज बस को रोक लिया और उसमें लदी दवाइयों के बोरे उतरवाए.