उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ के बाद गो-तस्कर गिरफ्तार, गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्धना गांव के जंगल से एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से बड़ी संख्या में गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किये हैं.

पुलिस गिरफ्त में गो तस्कर

By

Published : Apr 15, 2019, 12:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के निर्धना गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गो तस्कर के पास से पुलिस को भारी मात्रा में गोमांस, गोकशी के उपकरण और एक तमंचा बरामद हुआ है. जबकि मुठभेड़ के दौरान उसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी

  • मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार
  • श्मशाद पुत्र शफी के रूप में हुई पकड़े गए आरोपी की पहचान
  • निर्धना गांव के जंगल में कर रहे थे गोकशी
  • पुलिस को देख तस्करों ने शुरू कर दी थी फायरिंग
  • मुठभेड़ के बाद मौके से छ: गो तस्कर फरार
  • पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांस, गोकशी के उपकरण किये बरामद

चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्धना गांव के जंगल में गोकशी हो रही है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर 6 गोकश वहां से फरार होने में कामयाब रहे. जबकि एक को भागते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए गो तस्कर के खिलाफ कई थानों में पहले भी केस दर्ज हैं. फिलहाल श्मशाद के फरार अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

सतपाल अंतिल, एसपी सिटी, मुजफ्फरनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details