सहारनपुर: 22 मई की रात रायवाला बाजार में 50 लाख की चोरी का मामला सामने आया था. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 41 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. एडीजी प्रशांत कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
सहारनपुर: पुलिस ने 50 लाख की चोरी का किया खुलासा, 4 गिरफ्तार - सहारनपुर में 50 लाख की चोरी
22 मई को मंडी थाना क्षेत्र में हुई 50 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बदमाश फरार है. बदमाशों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की नकदी और अवैध हथियार बरामद किये हैं.
सहारनपुर में चोरी का खुलासा
क्या है पूरा मामला-
- थाना मंडी क्षेत्र के रायवाला बाजार में 22 मई को एक शोरूम से चोरों ने 50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली थी.
- पुलिस ने चोरी के मामले में पंकज, विशाल, सचिन और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी एक चोर बंसीलाल उर्फ बबलू फरार है.
पांच आरोपी सहारनपुर के ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 41 लाख 26 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से इनका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बाकी की रकम भी बरामद होने की उम्मीद है. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एडीजी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
प्रशांत कुमार, एडीजी, मेरठ जोन.