उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जानिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने क्या किया? - prime minister

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. 4.79 लाख वोटों के अंतर से वाराणसी लोकसभा सीट जीतने के बाद यह पीएम मोदी की पहली यात्रा है. भारी जनादेश देने वाली जनता का शुक्रिया अदा करने के अलावा मोदी प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी

By

Published : May 27, 2019, 11:00 AM IST

Updated : May 27, 2019, 12:19 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी कुछ ही देर में पुलिस लाइन से निकलकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किया पीएम मोदी. पीएम मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

हर-हर महादेव और हर-हर मोदी के नारों से विश्वनाथ मंदिर के सामने के सारे रास्ते गूंज रहे हैं. काशीवासी सड़कों पर निकल कर अपने सांसद और प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहे हैं. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे और यहीं से दीनदयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना होकर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद वह दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 11-12 बजे तक होगा. प्रधानमंत्री मोदी 12.30 बजे तक वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

रविवार को गुजरात यात्रा के दौरान पीएम अपनी मां हीराबेन से भी मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया. वहीं कुछ देर उनके साथ बैठकर बातचीत की, इस दौरान उनके कई रिश्तेदार भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे.

Last Updated : May 27, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details