उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

दिव्यांगों ने कहा, मोदी जी ने हमें समाज में सम्मान दिलाया है अब रोजगार और दिला दें - दिव्यांग कमलेश और सरोज

पीएम मोदी ने रविवार को भदोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. वहीं जनसभा में आए दो दिव्यांगों ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि मोदी जी ने हमें समाज में सम्मान दिलाया है अब रोजगार और ट्राई साइकिल दिला दें.

दिव्यांगों ने कहा मोदी जी ने हमे समाज मे सम्मान दिलाया है

By

Published : May 5, 2019, 9:26 PM IST

भदोही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधन कर जनता से वोट मांगे. वहीं रैली में आए दो दिव्यांगों ने मोदी के पास जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी जी ने हमें समाज में सम्मान दिलाने का काम किया है.

दिव्यांग कमलेश और सरोज ने संवाददाता से की बातचीत.

जानिए क्या कहा दिव्यांग कमलेश और सरोज ने

  • रैली में दो दिव्यांग कमलेश और सरोज इस इच्छा को लेकर आए थे कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल पाएं और अपनी बातों को उन्हें बता पाएं, लेकिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल नहीं पाए.
  • वहीं दिव्यांग कमलेश ने कहा कि मोदी जी ने हमारे लिए ट्राई साइकिल भेजी थी, लेकिन यहां के अधिकारी पैसे खा गए और हमें साइकिल नहीं मिली.
  • मैं यही चाहता हूं कि हमेशा मोदी जी ही प्रधानमंत्री बने.
  • दिव्यांग सरोज ने कहा कि मोदी जी ने हमको सम्मान दिया है, लेकिन वह हमें एक दुकान दे देते और एक घर दे देते तो बहुत अच्छा होता.
  • जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि अगर मोदी जी आपको यह सारी चीजें नहीं दे पाए तो आप क्या करेंगे.
  • उन्होंने कहा कि हम कोशिश करते रहेंगे, लेकिन मोदी जी के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य है वह देश की सुरक्षा है वो पहले उसको मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details