उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर सकी,वो बीजेपी ने महज पांच वर्षों में कर दिखाया: मोदी

सहारनपुर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में शिरकत करने पीएम मोदी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो 55 वर्षों में नहीं कर पाई बीजेपी ने मात्र पांच वर्षों में कर दिखाया है.

pm modi rally

By

Published : Apr 5, 2019, 6:47 PM IST


सहारनपुर:लोकसभा चुनाव 2019 के प्रथम चरण के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी सहारनपुर के कस्बा नानोता पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया.


आज सहारनपुर के कस्बा नानोता में बीजेपी की विजय संकल्प रैली आयोजित की गई. जिसमें पीएम मोदी कैराना और सहारनपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव सिर्फ नए प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं है, ये चुनाव आने वाली हमारी नयी पीढ़ी के लिए है. हमारी मां-बेटियों को नई दिशा और दशा सुधारने के लिए है. इस चुनाव में आपका ये चौकीदार अपनी साफ नीतियों को लेकर आपके सामने खड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि यह नया भारत आतंकियों को घर में घुस कर मारेगा.

सभा को संबोधित करते पीएम मोदी


विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने मां शाकम्भरी देवी को प्रणाम करते हुए कहा कि, मैं नवरात्रों से एक दिन पहले मां शाकम्भरीदेवी के चरणों मे आया हूं. विधानसभा चुनाव का आगाज भी मां शाकम्भरीदेवी के दर्शन कर किया गया था. जिसके चलते उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो काम कांग्रेस 55 वर्षों में नहीं कर सकी वो बीजेपी ने महज पांच वर्षों में कर दिखाया है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details