उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोहल्ले में भरा नाले का गंदा पानी, लोगों का जीना हुआ दुश्वार

हरदोई के एक मोहल्ले में नाले का गंदा पानी घुस गया. इससे लोग परेशान हैं. आलम यह है कि घरों के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यहां के वाशिंदे गंदे और बदबूदार पानी के बीच जीने को मजबूर हैं.

जलभराव से बेहद परेशान लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

By

Published : Mar 14, 2019, 1:07 PM IST

हरदोई : घरों के आसपास नाले का गंदा पानी भर जाने से लोग बेहद परेशान हैं. यहां तालाब जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. इससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान पर काम करने के लिए प्रशासन को भी निर्देशित किया था, लेकिन जिला प्रशासन पर स्वच्छता को लेकर कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है. कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जलभराव से बेहद परेशान लोग, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

आलम यह है कि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इनकी समस्या पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. हालांकि अब प्रशासनिक अफसर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कर रहे हैं. हरदोई जिले के विकासखंड सुरसा के अंतर्गत आने वाला यह शहर का मोहल्ला आशा नगर है. जहां पिछले कई महीनों से गंदे नाले का पानी एकत्रित हो गया है. इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यहां के लोग गंदे और बदबूदार पानी के बीच जीने को मजबूर हैं.

यहां के निवासी राजबहादुर ने बताया कि इस बदबूदार पानी की वजह से इसमें पैदा होने वाले मच्छर बीमारियां पैदा कर रहे हैं. कई बार इस समस्या को लेकर उन्होंने शासन और प्रशासन के आगे गुहार लगाई, लेकिन उसका निदान अभी तक प्रशासन ने नहीं किया है. वहीं डीपीआरओ आलोक सिन्हा का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है. समस्या का समाधान जल्द निकाला जाएगा. जांच कराई जा रही है और जल्द ही इस समस्या से मोहल्ले वालों को निजात दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details