वाराणसीः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की हो रही मौत को रोकने के लिए अब केंद्र और प्रदेश सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंडलीय चिकित्सालय शिव प्रसाद गुप्ता अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति दी है. इस प्लांट को इंडियन ऑयल फाउंडेशन के सीएफआर की मदद से लगाया जाएगा. मंडलीय अस्पताल में काम जल्द शुरू किए जाने की बात भी कही है.
मंडलीय चिकित्सालय में 200 और जिला चिकित्सालय में 120 बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त
मंत्री ने बताया कि इंडियन ऑयल फाउंडेशन की टीम मंगलवार को मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेगी. यहां पर 960 एलएमपी का लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट 200 ऑक्सीजन युक्त बेड को कवर करेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुसीबत की घड़ी में यह कदम काफी लोगों की जिंदगी बचाने वाला भी साबित होगा.