उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मंडलीय अस्पताल में इंडियन ऑयल की मदद से जल्द स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट

वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट इंडियन ऑयल की मदद से लगाया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंजूरी दे दी है.

वाराणसी मंडलीय अस्पताल.
वाराणसी मंडलीय अस्पताल.

By

Published : Apr 27, 2021, 4:04 AM IST

वाराणसीः कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की हो रही मौत को रोकने के लिए अब केंद्र और प्रदेश सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंडलीय चिकित्सालय शिव प्रसाद गुप्ता अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति दी है. इस प्लांट को इंडियन ऑयल फाउंडेशन के सीएफआर की मदद से लगाया जाएगा. मंडलीय अस्पताल में काम जल्द शुरू किए जाने की बात भी कही है.

मंडलीय चिकित्सालय में 200 और जिला चिकित्सालय में 120 बेड होंगे ऑक्सीजन युक्त
मंत्री ने बताया कि इंडियन ऑयल फाउंडेशन की टीम मंगलवार को मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण करेगी. यहां पर 960 एलएमपी का लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट 200 ऑक्सीजन युक्त बेड को कवर करेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मुसीबत की घड़ी में यह कदम काफी लोगों की जिंदगी बचाने वाला भी साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ की बाजारों में पसरा सन्नाटा, सोमवार को खुलेगी बर्तन बाजार

डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि इसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 600 एलएमपी का लगने वाला ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा. इसकी मशीनें आ चुकी हैं. इस प्लांट के लगने के बाद इस अस्पताल में 120 ऑक्सीजन युक्त बेड कवर होंगे.

रोहनिया में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट जल्द होगा शुरू
रोहनिया के दरेखु में कामरूप एजेंसी का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया है. शीघ्र ही यहां पर काम शुरू हो जाएगा और 500 सिलेंडर का बॉटलिंग प्लांट यहां पर शीघ्र शुरू होने वाला है. डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिला अधिकारी से बातचीत करने के बाद होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का विशेष ख्याल रखने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि 80 लोगों की एक विशेष टीम होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के संपर्क में बने रहने के लिए लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details