बागपत : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सक्रियता बनाए हुए और अपराधियों पर अंकुश लगाने में जुटी है. बावजूद इसके अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
बागपत : 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार - liquor in election
बागपत में पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से शराब बनाने के नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रही है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किया गया आरोपी खुद ही शराब बनाता था. आरोपी के पास कई प्रकार के रासायनिक पदार्थ भी मिले हैं जिनसे जहरीली कच्ची शराब तैयार की जाती थी.
माना जा रहा है कि यह शराब लोकसभा चुनाव में उपयोग होने के लिए बनाई जा रही थी. पुलिस की पूछताछ पर युवक ने अपना नाम हरेंद्र उर्फ कल्लू बताया है. आरोपी के पास से एक अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करने में जुटी हुई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कच्ची शराब की तस्करी कहां-कहां की जाती थी.